शहरवासी सिर्फ माटी वाली को नहीं, उसके कंटर को भी अच्छी तरह पहचानते हैं।’ आपकी समझ से वे कौन से कारण रहे होंगे जिनके रहते ‘माटी वाली’ को सब पहचानते थे?

शहरवासी माटी वाली तथा उसके कनस्तर को अच्छी तरह पहचानते थे और इसके कई कारण थे-

1 वो टिहरी शहर में अकेली माटी वाली थी जो सभी के घरों में मिट्टी पहुंचाती थी।


2 अगर माटी वाली ना होती तो शहर के लोगों के घर में चूल्हा जलना मुश्किल हो जाता। चूल्हा जलाने के बाद लोग उसे लाल माटी से ही लीपते थे।


3 लाल माटी के बिना किसी का काम नहीं चलता था। पूरा शहर उसका ग्राहक था और साथ ही वो हंसमुख स्वभाव वाली भी थी इसी कारण सब लोगों से उसका एक बेहतर संबंध था|


4 वह पिछले कई सालों से शहर की सेवा कर रही थी। नए किराएदार भी अगर उसे एक बार देख लेते थे तो वो भी उसके ग्राहक बन जाते थे।


1